चतरा
चतरा जिले में आज चौकीदार नियुक्ति लिखित परीक्षा जिला प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में सम्पन्न हुई। आज शनिवार को कुल 07 केन्द्रों यथा एसएस प्लस 2 हाई स्कूल चतरा, एसएस प्लस 2 गर्ल हाई स्कूल चतरा, रामेश्वरलाल खंडेलवाल, सरस्वती विद्यामंदिर चतरा, नजेराथ विद्या निकेतन हाई स्कूल चतरा, इंदुमती टाइब्रेवाल सरस्वती विद्यामंदिर हाई स्कूल चतरा, आरडीएस इंटर कॉलेज चतरा, डीएवी पब्लिक स्कूल चतरा कुल सातों केंद्रों पर 3349 परीक्षार्थी को शामिल होना था। इसमें 3019 परीक्षार्थी शामिल हुए। 330 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।
जिले के वरीय अधिकारियों द्वारा प्रश्न पत्र के केन्द्रों तक ले जाने प्रश्न पत्र खोलने, प्रतिनियुक्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट, प्रतिनियुक्त ऑब्जर्वर, प्रतिनियुक्त स्टैटिक पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल, गश्ती सह उड़नदस्ता दण्डाधिकारी, गश्ती पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल, संबंधित केन्द्राधीक्षक के कार्यों की मॉनिटरिंग की जा रही थी। सभी परीक्षा केन्द्रों में सीसीटीवी लगाई गयी थी। चौकीदार नियुक्ति लिखित परीक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार का अक्षरशः अनुपालन कराते हुए परीक्षा सम्पन्न कराया गया।