logo

हजारीबाग के इस गांव में मैदान में खेल रहे थे बच्चे, तभी बना 35 फीट का गोफ; ग्रामीण कर रहे कार्रवाई की मांग

ुदिि3.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
हजारीबाग जिले के बड़कागांव की बादाम पंचायत अंतर्गत बाबूपारा गांव के एक खेल के मैदान में लगभग 35 फीट का गड्ढा बन गया है। बच्चे इस मैदान में खेल रहे थे इसी दौरान जमीन करीब 35 फीट तक नीचे धंस गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। यहां के ग्रामीणों ने बताया कि इस मैदान के नीचे से अवैध कोयला निकासी की जाती है इस वजह से मैदान की जमीन खोखली होती जा रही है। यही कारण है कि 15 दिन पहले भी जमीन धंस गई और एक विशाल गोफ का निर्माण हो गया। इससे पहले भी ऐसी घटना घट चुकी है, लेकिन प्रशासन एक्टिव नहीं हो रहा है।  घटना को बीते 15 दिन होगये लेकिन अभी तक प्रशासन ने इसपर कोई एक्शन नहीं लिया है। गांव वालों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द कोई कार्रवाई करे औऱ इस गोफ को भरने का काम करे। गांव वाले कहते हैं कि इस मैदान में हर दिन बच्चे खेलते हैं। बड़े लोग दौड़ की प्रैक्टिस करते हैं। यह मैदान काफी भरा हुआ रहता है और यहां ऐसी घटना घट जा रही है। अगर किसी की जान को खतरा आता है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा।