द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बार्सिलोना के गावा संग्रहालय का दौरा किया। यह संग्रहालय कैटेलोनिया सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा संचालित है। दौरे के दौरान टीम ने प्राचीन खनन तकनीकों और नवपाषाण युग से जुड़े अवशेषों को करीब से देखा और समझा। टीम को इस अनुभव से यह जानने का मौका मिला कि कैसे पुरानी खदानों को शिक्षा और विज्ञान के लिए दोबारा उपयोग में लाया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने इस पहल की सराहना की और कहा कि झारखंड भी इस दिशा में कदम बढ़ा सकता है। यह जगह पहले एक पुराना खनन स्थल और खास भूवैज्ञानिक संरचना थी। अब इसे एक अनुभवात्मक वैज्ञानिक और शैक्षिक अध्ययन केंद्र के रूप में विकसित किया गया है, जहां लोग न सिर्फ इतिहास और विज्ञान को समझ सकते हैं, बल्कि उसे महसूस भी कर सकते हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस पहल की सराहना की और कहा कि ये स्थल लोगों में विज्ञान और विरासत के प्रति रुचि बढ़ाएगा।
Transforming an old mining site and a unique geological formation into an experiential scientific & educational learning site, the Department of Culture, Government of Catalunya run Museum De Gava was visited by Honble CM @HemantSorenJMM
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) April 20, 2025
1/2 pic.twitter.com/y7Wo3QXEfK