द फॉलोअप डेस्कः
गिरिडीह जिले के पचंबा थाना क्षेत्र के मारवाड़ी मोहल्ला रोड स्थित खुशी मार्ट में भीषण आग गई है। दुकान में फंसी एक महिला की मौत हो गयी और एक बच्ची उसमें अब भी फंसी है। दुकान के मालिक दिनेश डालमिया के घर और दुकान दोनों में आग की लपटें इतनी तेजी से फैलीं कि सबकुछ जलकर राख हो गया। 5 घंटे बाद भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। आग में एक 45 साल की महिला और एक बच्ची घर के अंदर फंस गयी थी। बाद में महिला की मौत हो गयी। बच्ची अंदर फंसी है। 4 लोगों को सुरक्षित बचाया जा चुका है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। पुलिस, अग्निशमन विभाग के कर्मी और स्थानीय लोग उन्हें सुरक्षित निकालने का प्रयास कर रहे हैं। दुकान में रखे गये सारे कपड़े और अन्य कीमती सामान जलकर राख हो चुके हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है