logo

पारसनाथ जा रहीं 3 जैन साध्वियों को कार ने मारी टक्कर, इंदौर से पदयात्रा करते हुए पहुंची थीं

रोगल.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
बीआईटी मेसरा ओपी क्षेत्र में विकास के पास रविवार शाम एक बड़ा हादसा हुआ। यहां कार ने दो जैन साध्वी और एक सहयोगी को टक्कर मार दी। इससे तीनों घायल हो गई। एक साध्वी की कमर में गंभीर चोट आई है। इन सभी को मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। देर रात तक इस मामले में किसी ने लिखित शिकायत नहीं की थी। घटना रविवार शाम करीब पांच बजे की है। जैन साध्वी इंदौर से पदयात्रा करते हुए पारसनाथ जा रही थीं। उनके साथ कुछ सहयोगी भी थे। जैसे ही ये लोग विकास के पास पहुंचे, पीछे से आ रही एक कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इससे सभी सड़क पर गिर गए। आसपास के लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया। तत्काल घायलों को अस्पताल भेजा। कार चालक ने बताया कि गाड़ी में कुछ सामान लुढ़ककर नीचे गिर गया था। उसे उठाने के लिए झुका तो कार अनियंत्रित हो गई और जैन साध्वी को धक्का लग गया।