रांची
नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने रविवार को राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज चंपई सोरेन अपमान योजना की शुरुआत की है। चंपई सोरेन की पीड़ा उनके एक्स पोस्ट पर स्पष्ट है। कैसे उनको योजनाओं को प्रारंभ करने, नियुक्ति वितरण से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा रोका गया। आज मुख्यमंत्री पाकुड़ के गायबथान में मुख्यमंत्री मंईयां योजना की शुरुआत करने गए थे परंतु विडंबना देखिए वहीं के जिस "होपनी मरांडी,दांदु हेंबरम,रानी मुर्मू" की जमीन बांग्लादेशी घुसपैठियों द्वारा लूट ली गई थी उसे नहीं लौटाया।
बाउरी ने आगे कहा, झामुमो-कांग्रेस ने गरीबों को 72,000 सालाना देने का वादा किया था। हेमंत सोरेन के झूठे वादे की थोड़ी भरपाई करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट ने "मुख्यमंत्री बहन-बेटी माई-कुई स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना" पर अपनी मुहर लगाई थी। आज हेमंत सरकार के बैनरों व योजनाओं से चंपई सोरेन का नाम व निशान गायब है। उन्होंने कहा कि यह चंपई सोरेन का अपमान है। झामुमो-कांग्रेस-राजद सरकार की शक्ल पूरी तरह बिगड़ चुकी है, अंतिम गिनती चालू है।