रांची:
पूजा सिंघल की गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जो भी गलत करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। बीजेपी के आरोपों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इनको अपने कार्यकाल में भ्रष्टाचार नहीं दिखा। जब कुर्सी चली गई तो इनको भ्रष्टाचार की याद आई। उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाना चाहिए।
बीजेपी के आरोपों पर सीएम का पलटवार
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी के आरोपों पर कहा कि चोर मचाए शोर। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि भारतीय जनता पार्टी के पूरे कार्यकाल की जांच होनी चाहिए। जो भी लोग दोषी पाए जाएं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ईडी किसके अधीन एजेंसी है। उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का शिगुफा छेड़ते हुए कहा कि आप ही गलत कराते हो। आप ही क्लीन चिट देते हो। बाद में आप ही कार्रवाई करते हुए। उन्होंने कहा कि बीजेपी को आईना देखना चाहिए।
पहले कार्रवाई होती तो दुर्दशा नहीं होती- सीएम
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि भ्रष्टाचार के ये मामले बीजेपी और रघुवर दास कार्यकाल का मामला है। उन्होंने कहा कि यदि पहले ही कार्रवाई की गई होती तो झारखंड की ये दुर्दशा नहीं होती। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश द्वारा फोन टैपिंग के आरोपों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें ये सब नहीं आता। झूठ बोलना। एजेंसियो का दुरुपयोग करना। फोन टैपिेंग करना बीजेपी का काम है।
हमने 7वीं से 10वीं जेपीएससी सफलतापूर्वक कराई
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे ढाई साल के कार्यकाल में कोयला आवंटन से लेकर संसाधनों के संरक्षण तक तथा शिक्षा, रोजगार और ग्रामीण विकास में वैसे उल्लेखनीय काम किए गये जो पूर्ववर्ती सरकारों के 20 साल के कार्यकाल में नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने सफलतापूर्वक कितनी जेपीएससी परीक्षा करवाई ये किसी से छिपा नहीं है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमने 7वीं से 10वीं जेपीएससी परीक्षा का सफल संचालन करवाया। इंटरव्यू चल रहा है।