logo

झारखंड, ओडिशा और प बंगाल के छऊ नृत्य कलाकारों ने चंदनकियारी में बिखेरा जलवा 

chandan.jpg

चंदनकियारी 
देश, राज्य व क्षेत्र के पारंपरिक नृत्य व कला को अक्षुण्ण रखना हमारी सामूहिक जिम्मेवारी है। जो सदियों से हमारे गौरव की पहचान है। ये बातें अतिथियों ने चंदनकियारी रविंद्र भवन स्थित राष्ट्रीय छऊ नृत्य प्रशिक्षण शिविर में कहीं। कहा कि छऊ केंद्र का मुख्यालय चंदनकियारी में स्थापित होना क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। जहां संगीत, नाटक व छऊ नृत्य का राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण संस्थान स्थापित है। यहां प्रशिक्षण लेकर युवा देश विदेश में क्षेत्र व झारखंड का नाम रौशन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान ओडिशा प बंगाल समेत झारखंड के सरायकेला-खरसांवा व चंदनकियारी के दर्जनों छऊ नृत्य व नृत्य टीम ने भाग लिया। नई दिल्ली समेत राज्य के विभिन्न स्थानों से पहुंचे संगीत नाटक अकादमी के विशेषज्ञों ने प्रदर्शन का आकलन कर उन्हें प्रोत्साहित व पुरस्कृत किया। वहीं व्यवस्था को लेकर काफी कमी देखने को मिली। इस अवसर पर प्रसिद्ध गायक, उमाकान्त गुण्डेचा एवं प्रसिद्ध कथक नर्तक उमा होगरा, गुलू जैना आदि मौजूद थे। 

 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N