logo

चंपाई सोरेन ने झामुमो की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से दिया इस्तीफा, शिबू सोरेन को पत्र लिखकर बतायी वजह

champai3.jpg

रांची : झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने पार्टी छोड़ दी है। इस बाबत झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि झामुमो की कार्यशैली और नीतियों से विक्षुब्ध होकर पार्टी छोड़ने को विवश हूं। आपके मार्गदर्शन में जिस पार्टी का सपना हम जैसे कार्यकर्ताओं ने देखा था और जिसके लिए हमने जंगलों-पहाड़ों और गांवों की खाक छानी थी, अपनी पार्टी उस दिशा से भटक चुकी है।

झामुमो मेरे लिए परिवार जैसा रहा और मैंने कभी नहीं सोचा था कि इसे छोड़ना पड़ेगा। लेकिन बीते कुछ दिनों के घटनाक्रम की वजह से मुझे बहुत पीड़ा के साथ यह निर्णय लेना पड़ रहा है। आप स्वास्थ्य कारणों से सक्रिय राजनीति से दूर हैं। आपके अलावा पार्टी में ऐसा कोई फोरम नहीं है जहां हम अपने मन की पीड़ा बता सकें।

इस वजह से मैं झामुमो की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं। आपके मार्गदर्शन में झारखंड आंदोलन के दौरान और उसके बाद भी मुझे जीवन में बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला है। आप सदैव मार्गदर्शक बने रहेंगे। आपसे विनम्र अनुरोध है कि मेरा इस्तीफा स्वीकार करने की कृपा करें।