द फॉलोअप डेस्क
मंत्री चंपाई सोरेन ने अपने एस्कॉर्ट सुरक्षाकर्मी की मौत पर शोक संवेदना जाहिर की है। इस बाबत सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर सोरेन ने कहा है कि कल देर रात, मेरे आवास से लौटते समय एस्कॉर्ट में शामिल एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक एवं एक सुरक्षाकर्मी का असामयिक निधन हो गया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दे। इस दुर्घटना में घायल सुरक्षाकर्मियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
बता दें कि सरायकेला खरसावां में मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात करीब 2 बजे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को एस्कॉर्ट कर लौट रहा वाहन का दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गयी। वहीं 5 अन्य लोग घायल हैं। घटना सरायकेला-कांड्रा मुख्यमार्ग पर मुड़िया के पास हुई जब एस्कॉर्ट वाहन चंपाई सोरेन को उनके गावं ड्रॉप करके आ रहा था। दुर्घटना में घायल सभी लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। साथ ही मृतक के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।