logo

रामनवमी पर सुआ कौड़िया में चैता दोगोला का आयोजन, विधायक आलोक चौरसिया ने कहा- ऐसे कार्यक्रमों से बढ़ता है भाईचारा

medini.jpg

मेदिनीनगर

रामनवमी के पावन अवसर पर सदर प्रखंड के सुआ कौड़िया गांव में भव्य चैता दोगोला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एवं क्षेत्रीय विधायक आलोक चौरसिया ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के दौरान पूजा समिति की ओर से विधायक का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर विधायक चौरसिया ने कहा कि रामनवमी, भगवान श्रीराम के जन्म का दिन है, और इस शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन अत्यंत सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि चैता दोगोला जैसे कार्यक्रमों से आपसी भाईचारा, सौहार्द और सांप्रदायिक एकता को बल मिलता है। साथ ही, स्थानीय कलाकारों की प्रतिभा निखरकर सामने आती है।


कार्यक्रम में व्यास शिवशंकर यादव और स्वामीनाथ के बीच शानदार चैता दोगोला मुकाबला हुआ। दोनों ही कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। प्रमुख उपस्थित लोगों में जेनरल अध्यक्ष मुकेश कुमार गुप्ता, जिला परिषद सदस्य बासो देवी, मुख्य संरक्षक टाइगर कुमार, भीष्म चौरसिया, अजय चौधरी, रणधीर सिंह, हृदया सिंह, प्रेम प्रकाश ठाकुर, सुआ मुखिया दुलारी देवी, कौड़िया मुखिया कुमारी अंजना सिंह, झाबर मुखिया संगीता देवी, पंसस अजीत सिंह, सदर बीडीओ जागो महतो, सर्किल इंस्पेक्टर सह मेजर सुरेश राम, थाना प्रभारी संतोष कुमार, एसआई रंजीत कुमार, अनिल विश्वकर्मा, अजय गुप्ता, अमलेश चौरसिया, सुबोध विश्वकर्मा, रविंद्र सिंह, मुन्ना ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे।
इसके अलावा अक्षय सिंह, अध्यक्ष नंदू सिंह, शक्तिमान विश्वकर्मा, उदेश्वर बैठा, लखन ठाकुर, दिनेश सिंह, संतोष प्रसाद गुप्ता, देवेंद्र ठाकुर, सुदर्शन ठाकुर सहित अनेक ग्रामीणों ने गीत-संगीत का आनंद लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest