द फॉलोअप डेस्क
सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के दौरान अगर कोई छात्र प्रश्नपत्र या परीक्षा से जुड़ी अफवाह फैलाता है, तो उसे सजा दी जाएगी। ऐसे छात्रों को न सिर्फ वर्तमान परीक्षा से बैन किया जाएगा, बल्कि अगले एक साल तक वे परीक्षा में बैठने के लिए भी योग्य नहीं होंगे। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने स्कूलों को यह गाइडलाइन भेजी है। हाल ही में कई परीक्षाओं के दौरान अफवाह फैलने की वजह से छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा था, जिस कारण यह कदम उठाया गया है। गाइडलाइन में स्कूलों को यह निर्देश भी दिया गया है कि वे छात्रों को इन नियमों के बारे में अवगत कराएं और उन्हें बताएं कि परीक्षा के दौरान अफवाहों का हिस्सा न बनें। जमशेदपुर के सीबीएसई स्कूलों में भी विद्यार्थियों को इस बारे में विशेष सत्र आयोजित कर जानकारी दी जा रही है। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो रही है, जिसमें 44 लाख विद्यार्थी देशभर से और लगभग 4 हजार विद्यार्थी जमशेदपुर से हिस्सा लेंगे।