logo

Ranchi : पूजा सिंघल और अमित शाह वाली तस्वीर शेयर करने पर फिल्म निर्माता अविनाश दास के खिलाफ केस दर्ज

das1.jpg

रांची: 

झारखंड कैडर की सीनियर आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल और गृहमंत्री अमित शाह की तस्वीर शेयर करने के आरोप में फिल्म निर्माता अविनाश दास के खिलाफ अहमदाबाद पुलिस की डिटेक्शन ऑफ क्राइम ब्रांच यूनिट ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। अनारकली ऑफ आरा फेम फिल्म निर्माता अविनाश दास ने ट्विटर पर अमित शाह के साथ पूजा सिंघल की तस्वीर शेयर की थी। गौरतलब है कि पूजा सिंघल फिलहाल भ्रष्टाचार के मामले में ईडी की जांच और पूछताछ का सामना कर रही है।

वित्तीय अनियमितता के मामले में गिरफ्तारी
गौरतलब है कि पूजा सिंघल को बीते 10 मई को 18 करोड़ रुपये के मनरेगा घोटाला सहित वित्तीय अनियमितता के अन्य मामलों में ईडी ने गिरफ्तार किया था। उनको कोर्ट में पेश किया गया जहां से बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया गया। पूजा सिंघल अभी ईडी की रिमांड पर हैं। पहले कोर्ट ने उनकी 5 दिन की रिमांड ईडी को सौंपी थी और सोमवार को रिमांड की अवधि 4 दिन के लिए बढ़ा दी गई। पूजा सिंघल पर आरोप है कि उन्होंने पद का दुरुपयोग करते हुए आर्थिक लाभ लिया और दूसरों को भी दिलाया। मामले में झारखंड के कई रसूखदार लोग ईडी की जांच के दायरे में हैं। 

अविनाश दास पर लोगों को गुमराह करने का आरोप
खैर, फिल्म निर्माता अविनाश दास ने जो तस्वीर शेयर की है वो साल 2017 की बताई जा रही है। तस्वीर किसी इवेंट का है जिसमें पूजा सिघल, अमित शाह से कुछ बात करती नजर आ रही हैं। अविनाश दास पर आरोप है कि उन्होंने लोगों को गुमराह किया और अमित शाह के रेप्यूटेशन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। यही नहीं, अविनाश दास पर तिरंगे को अपमानित करने का भी आरोप है। अविनास दास ने अपने ट्विटर से अमित शाह और पूजा सिंघल वाली तस्वीर 8 मई को शेयर की थी।