द फॉलोअप डेस्कः
धनबाद में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें महाकुंभ से लौट रही एक हुंडई क्रेटा कार ने एक ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो चालक जितेंद्र राय की मौत हो गई, जबकि कार में सवार चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को श्री निर्मल महतो मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उनकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। गोविंदपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया है और दुर्घटना में शामिल दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक जितेंद्र राय ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। मृतक के रिश्तेदारों ने परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग की है।