logo

रिजल्ट की मांग को लेकर JPSC कार्यालय के बाहर जुटे अभ्यर्थी, 9 महीने बाद भी नहीं आया परिणाम

JPSC33.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
जेपीएससी मुख्य परीक्षा हुए 9 महीने से ज्यादा समय गुजर चुके हैं। इसके बावजूद परिणाम अब तक नहीं आया है। ऐसे में छात्रों द्वारा लगातार आंदोलन किया जा रहा है। आज भी छात्रों की नाराजगी देखने को मिली। छात्रों ने आयोग कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। छात्रों द्वारा सरकार और आयोग से जल्द ही रिजल्ट जारी करने की मांग की है।  छात्रों का कहना है कि अब अध्यक्ष भी आयोग को मिल चुका है। अध्यक्ष के बने हुए एक महीने से अधिक हो गए हैं। इसके बावजूद परिणाम जारी नहीं हुआ है। छात्र हाथों में तख्ती लेकर जेपीएससी कार्यालय पहुंचे। इस दौरान जमकर सरकार और आयोग के खिलाफ नारेबाजी की। बता दें कि 11वीं से 13वीं सिविल सेवा का मुख्य परीक्षा पिछले साल 22 से 24 जून तक हुआ था। प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 22 अप्रैल 2024 को जारी किया था। जिसमें 7011 अभ्यर्थी सफल हुए थे। 

Tags - JPSC JPSC JHARKHAND JPSC NEWS JPSC LATEST NEWS