रांची
अभ्यर्थियों ने पीजीटी परीक्षा का लंबित रिजल्ट प्रकाशित करने की मांग की है। कहा है कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग रांची द्वारा आयोजित स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक (पीजीटी) परीक्षा के लिए कुल 589 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया में देरी हो रही है। कुल 11 विषयों में से 4 विषयों ज्योग्राफी, फिजिक्स, केमिस्ट्री और बॉयोलॉजी का रिजल्ट आ गया है। लेकिन 7 विषयों इतिहास, हिंदी, गणित, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, संस्कृत और वाणिज्य का रिजल्ट अभी तक प्रकाशित नहीं किया गया है। छात्रों ने मांग की है कि इस संबंध में आवश्यक कदम उठाएं जायें और शेष 7 विषयों का फाइनल रिजल्ट जल्द से जल्द जारी किया जाए।