logo

25 मार्च को होगी कैबिनेट की बैठक, विधानसभा सत्र के बाद होगी

project19.jpeg

रांची
झारखंड मंत्रिपरिषद् की बैठक आगामी 25 मार्च 2025 (मंगलवार) को आयोजित की जाएगी। मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) के अनुसार, यह बैठक अपराह्न 4 बजे या विधानसभा सत्र की कार्यवाही समाप्त होने के तुरंत बाद (जो भी बाद में हो) होगी। बैठक झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में संपन्न होगी। बैठक में राज्य सरकार के महत्वपूर्ण नीतिगत फैसलों पर चर्चा और संभावित निर्णय लिए जाने की उम्मीद है।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News