logo

अमन साहू गैंग के तार पाकिस्तान से जुड़े, हो रही थी हथियारों की खरीद-बिकरी; ATS बड़ी कार्रवाई के लिए तैयार

AMAN_SAHU2.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के पाकिस्तान से जुड़े होने के सबूत मिले हैं। 11 मार्च को पलामू के चैनपुर में एटीएस के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के बाद उसकी गतिविधियों की जांच की जा रही है। जांच में पता चला कि अमन के नाम पर आर्म्स कंपनी नाम के एक फेसबुर अकाउंट एक्टिव था। यह अकाउंट पाकिस्तान के पेशावर से हजरत उल्लाह खान नाम का व्यक्ति चला रहा था, जो खुद को पाकिस्तानी नागरिक बताता है। 

एटीएस की जांच में खुलासा हुआ कि इस फेसबुक अकाउंट पर विदेशी हथियारों की तस्वीरें अपलोड की जाती थी। इन हथियारों का सौदा ऑनलाइन किया जाता था। झारखंड में भी कई घातक हथियारों की खरीदारी इस अकाउंट से जुड़े लोगों ने की थी। एटीएस यह पता लगा रही है कि झारखंड के कौन-कौन से अपराधी इस नेटवर्क से जुड़े थे। 

बता दें कि अमन साहू की मौत के करीब डेढ़ घंटे बाद हजरत उल्लाह खान के फेसबुक अकाउंट से उसे श्रद्धांजलि दी गयी। इस पोस्ट में एक पंजाबी गाने का इस्तेमाल किया गया और भारत के कई कुख्यात अपराधियों को टैग किया गया। अब एटीएस यह जांच कर रही है कि पाकिस्तान से झारखंड के अपारधियों को कैसे और किसके जरिए हथियार सप्लाई किए जाते थे। 


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Pakistan News Aman Sahu Gang ATS