logo

रिश्वत लेने वाले गैरिसन इंजीनियर के घर CBI का छापा, मिला नोटों का पहाड़ 

CBI5.jpeg

द फॉलोअप डेस्क 
सीबीआई ने गुरुवार को इंडियन डिफेंस सर्विस ऑफ इंजीनियरिंग (आईडीएसई) के गैरिसन इंजीनियर साहिल रातूसरिया के नामकुम स्थित घर पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान उनके घर से 79.9 लाख रुपये नकद मिले। इसके अलावा 50 लाख से ज्यादा के गहने, शेयर बाजार में करोड़ों का निवेश और कई संपत्तियों की जानकारी भी मिली है।  
रिश्वत लेते हुए पकड़े गए थे साहिल रातूसरिया  

जानकारी हो कि सीबीआई ने साहिल को एक ठेकेदार से रिश्वत लेते हुए बुधवार को रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। ठेकेदार को आर्मी के इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण के 27 लाख रुपये का भुगतान मिलना था, लेकिन इसके बदले साहिल ने 2% यानी 54 हजार रुपये घूस की मांग की थी। जब वह ठेकेदार से 40,500 रुपये ले रहे थे, तभी सीबीआई ने उन्हें पकड़ लिया। गुरुवार को साहिल को रांची की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन की रिमांड पर भेज दिया गया। सीबीआई अब उनसे लगातार पूछताछ कर रही है। सीबीआई को उनके पास से बड़ी मात्रा में नकदी, गहने और करोड़ों की संपत्ति के सबूत मिले हैं। जांच एजेंसी अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह पैसा कहां से आया और किन-किन जगहों पर निवेश किया गया है।

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Ranchi News Ranchi Latest News Garrison Engineer Bribery CBI