logo

झारखंड कैबिनेट की बैठक समाप्त, 31 प्रस्तावों पर लगी मुहर

जीदरामू4.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गई है। कुल 31 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। 
JPSC का अध्यक्ष बनाए जाने के प्रस्ताव को घटनोत्तर स्वीकृति
उच्च न्यायलय के आदेश पर 3 कर्मियों की सेवा नियमित की गई
स्वर्गीय नागेंद्र सिन्हा एयर एंबुलेंस से ले जाने के व्यय की मंजूरी
ओरमांझी जैविक उद्यान में भगवान बिरसा की प्रतिमा लगेगी। 

आंधी तूफान तथा लू को आपदा में शामिल किया गया
रेगुलेटेड और पावर सेक्टर के कोयला में लगेगा सेस
लातेहार के सिकनी खान के पट्टे को अवधि विस्तार मिला
झारखंड माल एवं सेवाकर संशोधन विधेयक को मंजूरी
पीडीएस दुकानों में ई-पोश मशीन के लिए कंपनी को अवधि विस्तार

खबर में अपडेट जारी है...