logo

हेमंत सरकार का बुलडोजर एक्शन, 150 अस्थायी दुकानें तोड़ी गईं; ये थी वजह

5461.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार एक्शन में नजर आ रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को सोरेन सरकार का बुलडोजर जमकर गरजा। इस दौरान जमशेदपुर के आदित्यपुर में मुख्य सड़क और सर्विस लेन का अतिक्रमण कर बनायी गयीं अस्थायी दुकानों पर नगर निगम का बुलडोजर चला। बता दें कि विरोध के बीच सुबह 11 से शाम 4 बजे तक चले अभियान में करीब 150 अस्थायी दुकानों को हटाया गया।
यह अभियान सबसे पहले थाना रोड में चला। इसके बाद नगर निगम ने दोपहर 2 बजे से मुख्य मार्ग के फुटपाथ और सर्विस लेन में बुलडोजर चलाकर पक्के और अस्थायी निर्माणों को ध्वस्त किया। इस अभियान में सबसे पहले थाना रोड में लगभग 100 दुकानों को हटाया गया। इस दौरान कुछ दुकानों को मोहलत भी दी गयी।नगर निगम ने दी थी चेतावनी
बता दें कि इस अभियान को नगर निगम ने चलाया। इसमें आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य पर आकाशवाणी चौक से शेरे पंजाब तक करीब 50 दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया। वहीं, अभियान के पहले निगम प्रशासन ने खरकई पुल से आकाशवाणी चौक, शेरे पंजाब चौक, आदित्यपुर थाना रोड, इमली चौक, एस टाइप चौक और निगम जाने वाले रस्ते एस टाइप में मुख्य सड़क व सर्विस मार्ग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की चेतावनी दी थी। इस अभियान में अपर नगर आयुक्त पारुल सिंह, सहाय प्रशासक विपुल सन्नी, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव सिंह, यातायात थाना प्रभारी राजेश सिंह, नगर प्रबंधक रवि भारती आदि शामिल थे।सब्जी विक्रेताओं को उपलब्ध करायी गयी जगह
वहीं, इस दौरान आदित्यपुर थाना रोड में सब्जी दुकान लगानेवालों को दिंदली बाजार के पीछे जगह उपलब्ध करायी गयी है। यहां निगम ने गुरुवार को करीब 150 सफाईकर्मियों की मदद से सफाई करायी। इसके बाद फॉगिंग करायी गयी और सब्जी दुकान लगाने के लिए स्थल को तैयार किया गया। बता दें कि शुक्रवार से निगम ने 2 लोगों को प्रतिनियुक्त किया है। वो दुकानदारों को चिह्नित स्थल पर दुकानें लगाने के लिए प्रेरित करेंगे।

दोबारा दुकान लगाने पर होगी कानूनी कार्रवाई
निगम प्रशासन का आदेश है कि आदित्यपुर में बचे अतिक्रमण को लेकर 2 दिनों के अंदर सभी अपने अस्थायी स्ट्रक्चर को हटा लें। इसे लेकर नगर निगम उप-नगर आयुक्त पारूल सिंह ने बताया कि अतिक्रमण मुक्त कराये गये स्थल पर दोबारा दुकान लगाने का प्रयास करने पर दुकानदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए नगर निगम अतिक्रमण मुक्त सड़कों की निगरानी भी करेगा।

Tags - Hemant Government Bulldozer Action 150 Shops demolished Municipal council Action on Temporary shops Jharkhand News