logo

मुख्य न्यायाधीश की अगुवाई में हाईकोर्ट कैंपस में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन

BLOOD1.jpg

रांची  
आज झारखण्ड हाईकोर्ट परिसर में मुख्य न्यायाधीश  रामचन्द्र राव के द्वारा ब्लड डोनेशन कैम्प का उद्घाटन किया। साथ ही रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन संयुक्त रूप से सदर हॉस्पीटल, रांची, हाईकोर्ट लीगल सर्विसेज कमिटि, हाईकोर्ट को-ऑपरेटिव सोसाईटी, झारखण्ड थैलिसीमिया फाउंडेशन, वॉलेन्टरी ब्लड डोनर एसोसिएशन के द्वारा किया गया। इस आयोजन में माननीय न्यायाधीश रंगोन मुखोपाध्याय मुख्य प्रेरक रहे और हमेशा से ब्लड डोनेशन कैम्प के लिए इनका प्रयास सराहनीय रहा है।


उद्घा टन समारोह में हाईकोर्ट के सभी माननीय न्यायाधीश, महानिबंधक मनोज प्रसाद एवं अन्य निबंधक,  रीतू कुमार, प्रेसीडेंट, एडवोकेट एसोसिएशन,  अनिल कुमार, ए.एस.जी.आई, अनूप बिरथरे, DIG  प्रभात कुमार सीविल सर्जन, सदर हॉस्पीटल, रांची, रंजु सिन्हा, मेडिकल ऑफिसर, ब्लड बैंक, सदर अस्पताल, रांची, हाईकोर्ट लीगल सर्विसेज कमिटि के सचिव  रवि शंकर मिश्रा, हाईकोर्ट को-ऑपरेटिव सोसाईटी के चेयरमैन  अजय प्रकाश चन्द्रा, झारखण्ड थैलिसीमिया फाउंडेशन के अध्यक्ष  राहुल गुप्ता एवं सचिव  अतुल गेरा, वॉलेन्टरी ब्लड डोनर एसोसिएशन के सचिव  अरूप चक्रवर्ती, जुली निता सोके, सहायक निदेशक आदि शामिल हुए। 


इस आयोजन में हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं के साथ-साथ हाईकोर्ट के अधिकारियों एवं कर्मचारियों, पुलिस विभाग के लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। वर्ष 2015 से ही हाईकोर्ट परिसर में हर वर्ष एक-दो बार इस तरह का आयोजन हाईकोर्ट एम्प्लाइज को-ऑपरेटिव सोसाइटी के तत्वाधान में किया जाता रहा है। बढ़ते थैलिसीमिया मरीज को ध्यान में रखते हुए ये कार्य किये जा रहे हैं। 


 

Tags - Blood donation Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News Jharkhand live