logo

अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में BJP कार्यकर्ताओं का बंद, बूटी मोड़ चौक जाम

BUTI_MORE.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में आयोजित बंद का असर बूटी मोड़ चौक पर भी दिखाई दिया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क के एक तरफ जाम कर दिया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।
वहीं, जेएलकेएम के कार्यकर्ताओं ने भी सड़क पर बैठकर विरोध-प्रदर्शन किया और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सड़क जाम होने से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बूटी मोड़ चौक से होकर रिम्स जाने वाले लोग भी जाम में फंसे रहे और लंबी देर तक फंसे रहे। प्रदर्शन ने यातायात व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया।
 

Tags - JHARKAHNDJHARKAHNDNEWSJHARKAHNDPOSTANILTIGERLATESTNEWSRANCHICLOSE