logo

बीजेपी विधायक दल की बैठक : बाबूलाल ने कहा- हेमंत सरकार के रास्ते पर न चलें चंपाई  

bjp_02.jpeg

रांची 

बीजेपी विधायक दल की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने नये सीएम चंपाई सोरेन (Champai Soren) को नसीहत देते हुए कहा कि वे जनहित में निर्णय लेते हुए जनता की भलाई के लिए काम करें। साथ ही उन्होंने सोरेन को मुख्यमंत्री बनने पर शुभकामनाएं भी दीं। बैठक में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, सीपी सिंह, बिरंची नारायण, भानु प्रताप शाही, रामचंद्र चंद्रवंशी, जेपी पटेल, राज सिन्हा, मनीष जायसवाल, अमित मंडल, शशिभूषण मेहता, केदार हाजरा, अनंत ओझा, ढुल्लू महतो, रणधीर सिंह, नीरा यादव, अपर्णा सेन गुप्ता, पुष्पा देवी, किशुन दास, केदार हाजरा, समरी लाल, कोचे मुंडा, आलोक चौरसिया, नारायण दास उपस्थित थे।

नेता प्रतिपक्ष ने क्या कहा 

बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि चंपाई सोरेन के परिवार में आज उत्सव का माहौल है। यह अवसर उन्हें राज्य में व्याप्त सत्ता संपोषित भ्रष्टाचार के खिलाफ बीजेपी की लडाई के कारण मिला है। कहा कि परिवारवाद के खिलाफ बीजेपी की लड़ाई ने उन्हें यह अवसर दिया है। इस कारण वे राज्य के सर्वोच्च पद पर बैठ पाए हैं। बाउरी ने कहा कि उन्हें इस अवसर का उपयोग राज्य की जनता की सेवा के लिए काम करना चाहिए। कहा कि चंपाई सोरेन सरकार को हेमंत सरकार की प्रतिछाया नही बननी चाहिए।

की ये मांग 
नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को अविलंब ईडी द्वारा बताये गये भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश देना चाहिए। कहा कि हाल ही में रद्द जेएसएससी की रद्द परीक्षा की सीबीआई जांच की अनुशंसा करनी चाहिए। इसी से राज्य की जनता को भरोसा होगा कि यह सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाली सरकार है। कहा कि यह सरकार पिछलग्गू नही बने, बल्कि अपनी स्वतंत्र पहचान बनाए। कहा कि कांग्रेस पार्टी की साजिश चलती रहेगी। कांग्रेस का पुराना इतिहास है कि वह सहयोगी दलों की सरकार को फंसाकर अपने को बचना चाहती है। कांग्रेस पार्टी राष्ट्र विरोधी ताकतों से मिली है। इसलिए मुखौटा को आगे रखकर अपना पूरा एजेंडा लागू कराती है।