logo

मानसून सत्र : अनुपूरक बजट पर चर्चा में शामिल नहीं हुई भाजपा, वेल में हंगामा जारी

sukhad.jpg

द फॉलोअप डेस्कः

मंगलवार को दूसरी पाली में अनुपूरक बजट पर लाये गए कटौती प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भाजपा विधायक शामिल नही हुए. जैसे ही अमर बाउरी कटौती प्रस्ताव के पक्ष में बोलने के दौरान उन्होंने कहा कि अनुपूरक बजट पर चर्चा नहीं करना है. लॉ एंड ऑर्डर, महिला अत्याचार, नियोजन नीति और स्थानीय नीति जैसे मुद्दों पर चर्चा राज्य के लिए जरूरी है. जिसके बाद भाजपा के विधायक वेल में आ गए। जिसके बाद से हंगमा जारी रहा. पहली पाली में भी इन मुद्दों पर हंगामा के कारण एक घंटे तक सदन साढ़े ग्यारह से साढ़े बारह तक स्थगित रहा।

41 मिनट का समय कम नहीं है

स्पीकर रबिन्द्रनाथ महतो ने हंगामा कर रहे विधायकों से आग्रह किया कि आप अनुपूरक बजट पर चर्चा में शामिल होइए. उन्होंने कहा कि आपके लिए 41 मिनट का समय है. आपलोग उस दौरान अपनी बात रखिये.