logo

कोचिंग करने जा रहा था स्टूडेंट, रास्ते में कार ने रौंदा; मौके पर गई जान 

0630.jpg

द फॉलोअप डेस्क  
बिहार में सड़क हादसे की घटना में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य में आये दिनों लोगों की जान सड़क हादसे में जा रही है। इसी कड़ी में अब तक ताजा मामला औरंगाबाद से निकाल कर समने आया है। जहां दुर्गाष्टमी के दिन NH 19 पर मदनपुर थाना क्षेत्र के घोरहत मोड के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे से होकर पैदल कोचिंग जा रहे एक 13 वर्षीय छात्र को रौंद दिया। इस घटना में छात्र की मौत मौके पर ही हो गई।

जानकारी के मुताबिक, घोरहत मोड़ के पास से एक छात्र पैदल चलकर कोचिंग जा रहा था। तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने छात्र को रौंद दिया। इस घटना में छात्र की मौत हो गई। वहीं अनियंत्रित कर सड़क किनारे चार्ट में पलट गई। इस घटना में मृतक की पहचान घोरहत गांव निवासी प्रमोद राम के पुत्र प्रिंस कुमार के रूम में हुई है। 
    
बताया जा रहा है कि प्रिंस अपने घर से गुरुवार की सुबह पैदल कोचिंग करने मदनपुर बाजार जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने उसे रौंद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद कर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। घटना के बाद घटनास्थल में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई।
 

Tags - BIHAR BIHARPOST CRIMEPOST CRIMENEWS ROADACCIDENT NH