द फॉलोअप डेस्क, रांची
23 फरवरी से झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है। ऐसे में सत्र से पहले स्पीकर रबिन्द्रनाथ महतो ने सर्वदलीय बैठक बुलाई। बैठक में भाजपा और आजसू ने हिस्सा नहीं लिया। इस बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, विधायक प्रदीप यादव, लोजपा विधायक जनार्दन पासवान, राजद विधायक सुरेश पासवान और जदयू विधायक सरयू राय शामिल हुए।
बैठक के बाद स्पीकर रबिन्द्रनाथ महतो ने कहा कि विपक्ष से सहयोग की आवश्यकता है और सदन के संचालन के लिए नेता प्रतिपक्ष की भूमिका अहम है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के बिना सदन का संचालन मुश्किल होगा। यह जैसे गाड़ी के दो पहिया में से एक के न होने से तकलीफ होती है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा विधायक दल के नेता द्वारा पूछे गए सवाल पर कहा कि भाजपा विधायक विधायी प्रक्रिया को अच्छी तरह समझते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह सत्र चलेगा और सभी सदस्यों से उम्मीद है कि वे अपने क्षेत्र और राज्य के मुद्दों को सदन में उठाएंगे।