द फॉलोअप डेस्कः
रांची पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल रविवार को तमाड़ थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान 2925 किलो डोडा बरामद किया गया है। इसका बाजार में अनुमानित मूल्य 4.50 करोड़ है। इस मामले में कंटेनर के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस को 117 बोरा डोडा बरामद हुआ है। हर बोरे में 25 किलो डोडा था।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
दरअसल एसएसपी चंदन सिन्हा को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कंटेनर में करोड़ों रुपये का डोडा राजस्थान जा रहा है। इसके बाद एसएसपी ने बुंडू डीएसपी रतिभान सिंह को आदेश दिया कि तमाड़ इलाके में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाए। पुलिस ने अभियान लगाया तो कुछ देर के बाद कंटेनर पहुंचा। कंटेनर में सवार खलासी फरार हो गया लेकिन चालक पकड़ा गया।
50 हजार दिए गये थे चालक को
कंटेनर के चालक ने पुलिस को बताया कि वह खाली कंटेनर लेकर तमाड़ पहुंचा था। राजस्थान के कुछ कारोबारियों ने उसे कंटेनर पहुंचाने के लिए 50 हजार रुपये दिए। लेकिन वह तमाड़ में जैसे ही कंटेनर लेकर निकला, पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पुलिस फरार खलासी को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि बरामद डोडा साढ़े चार करोड़ रुपये का है।