logo

रांची में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, जब्त की 2250 लीटर अवैध विदेशी शराब

wine.jpeg

रांची 

झारखंड की राजधानी रांची में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने रांची के कांके, सुकुरहुटू में 2250 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त की है। बता दें कि राज्य में अवैध शराब तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। आये दिन उत्पाद विभाग की टीम तस्करों पर शिकंजा कस रही है। ताजा मामला रांची के कांके थाना क्षेत्र का है। यहां सुकुरहुट्टू इलाके में रिंग रोड के पास उत्पाद विभाग की विशेष टीम ने अवैध विदेशी शराब की ये बड़ी खेप जब्त की है।   

STF को मिली थी गुप्त सूचना

गौरतलब है कि उत्पाद विभाग के विशेष छापेमारी दल एसटीएफ के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई। विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि एक 407 पिकप वाहन जिसकी रजिस्ट्रेशन न. JH-01BR-548 है, में भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब ले जायी जा रही है। चेकिंग के दौरान एसटीएफ की टीम ने वाहन की तलाशी ली। इस दौरान वाहन में विदेशी कंपनी की 2250 लीटर शराब पायी गयी। इसके बाद इसे जब्त कर लिया गया। जब्त की गयी अवैध शराब की बोतलों में से ओल्ड मॉन्क, xxx रम और ब्लैक टाइगर व्हिस्की की तीन हजार से अधिक बोतलें हैं। चेकिंग के दौरान ही वाहन चालक सहित शराब तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब रहे। फरार अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम से जुड़ी धाराएं लगाकर मुकदमा दर्ज किया गया है।