logo

बांग्लादेशी घुसपैठिए बन गए हैं झामुमो के वोटर, तुष्टिकरण कर रही हेमंत सरकार : अमर बाउरी

AMAR_BAURI5.jpg

रांची
नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने राज्य की हेमंत सरकार पर निशाना साधा है।  बाउरी ने सोमवार को कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों पर हेमंत सरकार कार्रवाई करने से डर रही है। ये घुसपैठिए झामुमो के वोट बैंक बन चुके हैं। इसलिए राज्य सरकार इनकी संरक्षक बनी हुई है।उन्होंने कहा कि घुसपैठिए आदिवासी-दलित समाज के लोगों की संपत्ति पर कब्जा कर रहे। बहन-बेटियों से शादी कर के जमीन पर कब्जा कर रहे। इतना ही नहीं, हिंदू आबादी को अपना घर-द्वार छोड़कर भागने को मजबूर कर रहे। 


उन्होंने कहा कि संथाल परगना में तारानगर, गोपीनाथपुर और गाय बथान जैसे गांव में घुसपैठियों का साम्राज्य स्थापित हो चुका है। घुसपैठिए राज्य को दीमक की तरह चाट रहे और राज्य सरकार मौन है। उन्होंने कहा कि एक तरफ हाईकोर्ट ने घुसपैठियों के संबंध में चिंता व्यक्त करते हुए राज्य सरकार को कड़े निर्देश दिए है पर फिर भी हेमंत सरकार इसकी लीपा पोती में लगी हुई है। बाहर में राज्य सरकार बांग्लादेशी घुसपैठ से इंकार करती है वहीं, कोर्ट ने एफिडेविट कर स्वीकार भी करती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही घुसपैठियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।


 

Tags - Amar Bauriinfiltrators Jharkhand News

Trending Now