logo

बाबूलाल मरांडी ने मंत्री सुदिव्य सोनू के बयान की निंदा की, कहा- झारखंडवासियों का सिर शर्म से झुक गया है 

BABULAL34.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने मंत्री को कहा, ''मंत्री सुदिव्य कुमार का यह व्यंग्य उनके भीतर कूट कूटकर भरे अहंकार एवं पागलपन को दर्शाता है। जब पूरा देश ही नहीं पूरा दुनिया के लोग पहलगाम हमले को लेकर सदमे में हैं, ऐसे समय में किसी मंत्री का यह फूहड़पन शर्मनाक है और उनके इस आचरण की जितनी भी निंदा की जाय वो कम है। मैं तो इन्हें अपेक्षाकृत एक गंभीर व्यक्ति समझता था लेकिन इनका यह आचरण देखकर झारखंड वासियों का सिर शर्म से झुक गया है।''
आगे उन्होंने कहा, ''मनुष्य का असली चरित्र तब सामने आता है जब वो नशे में होता है, फिर नशा चाहे धन का हो, पद का हो, रूप का हो या शराब का। मेरे इस पोस्ट का पहलगाम घटना के संदर्भ में झारखंड के मंत्री मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू जी के बचकाना बयान वाले हरकत से कोई संबंध नहीं है।''

दरअसलस मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने मीडिया से बात करते हुए पहलगाम को हिमाचल प्रदेश में बताया और वहां के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू से इस्तीफे की मांग कर दी। उन्होंने कहा, ''इस हमले की जिम्मेदारी हिमाचल के मुख्यमंत्री की है, उन्होंने अपने नागरिकों की सुरक्षा नहीं की, इसलिए उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। मंत्री के इस बयान को लेकर लोग मंत्री के भूगोल ज्ञान पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब किसी विषय की पूरी जानकारी न हो, तो सार्वजनिक बयान देने से पहले सोच-समझकर बोलना चाहिए। इस पर बाबूलाल मरांडी ने भी उनकी निंदी की है। 


 

Tags - Jharkhand News Babulal Marandi Minister Sudhivya Sonu Pahalgam terrorist attack