द फॉलोअप डेस्क
रांची के बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत सत्तार कॉलोनी में रहने वाले इफ्तेखार अंसारी को उनके ही मित्र इशहाक अंसारी ने खाने में पारा मिलाकर ज़हर देने की कोशिश की। घटना शनिवार रात करीब 11 बजे की है। जहर खाने के बाद इफ्तेखार अंसारी की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें बरियातू स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान जब चिकित्सकों ने इफ्तेखार को उल्टी कराई, तो उसमें पारा की पुष्टि हुई। डॉक्टरों ने बताया कि यह जानलेवा तत्व खाने में मिलाया गया था। फिलहाल इलाज के बाद इफ्तेखार की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलने पर इफ्तेखार के बयान पर बरियातू थाना में आरोपी इशहाक अंसारी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बरियातू थाना प्रभारी के अनुसार, दोनों के बीच पहले से आर्थिक लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों का बूटी मोड़ के पास एक छोटा डायग्नोस्टिक सेंटर भी है।
मूल रूप से मेदिनीनगर निवासी इफ्तेखार की दोस्ती गिरिडीह निवासी इशहाक अंसारी से थी। हालांकि, पैसे के लेन-देन को लेकर दोनों में मतभेद हो गया था, जिसे कुछ लोगों ने सुलझा भी दिया था। लेकिन आरोपी ने मन में रंजिश पाल रखी थी और इसी के तहत उसने इफ्तेखार को दावत पर बुलाकर खाने में पारा मिला दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ साजिशन हत्या की कोशिश के तहत कार्रवाई की जा रही है।