द फॉलोअप डेस्क
पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने आज देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके नई दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस दौरान समसामयिक मुद्दों के साथ-साथ जनजातीय विषयों विशेषकर, सीमा क्षेत्र के जनजातीय गांवों को "फर्स्ट विलेज" का दर्जा देते हुए उनके विकास के लिए बनाई गयी कार्ययोजना पर चर्चा हुई। इसकी तस्वीर को अर्जुन मुंडा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और बताया है कि देश में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इसे लागू किया जा रहा है जो अत्यंत सराहनीय है। इस योजना के अंतर्गत इन गांवों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं और आवागमन की स्थिति में भी सुधार हुआ है।