logo

साहिबगंज में मलेरिया से एक और बच्ची की मौत, अब तक 6 बच्चों की चली गई है जान

वपगूो.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
साहिबगंज सदर अस्पताल में मंडरो नगरभीठा गांव के भर्ती मलेरिया पीड़ित डेढ़ वर्षीय बच्ची प्रमिला पहाड़िन की मौत इलाज के दौरान हो गई। जानकारी अनुसार सोमवार की रात नगररभीठा के रहने वाले प्रेमी पहाड़िन 6 वर्ष, मोनू पहाड़िन 7 वर्ष,  पिंकी पहाड़िन 8 वर्ष, एवं प्रमिला को इलाज के लिए साहिबगंज अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। सभी का इलाज डॉक्टर के देखरेख में चल रहा था। लेकिन डेढ़ साल की प्रमिला की मौत मंगलवार को इलाज के दौरान हो गई। जानकारी अनुसार इस आदिम जनजाति गांव में पिछले 13 दिनों में 6 बच्चों की मौत हो चुकी है।