logo

JJMP एरिया कमांडर मुरारी भुईयां गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे

BHUA.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
लातेहार पुलिस ने जेजेएमपी के एरिया कमांडर मुरारी भुईयां को गिरफ्तार कर लिया है। मुरारी भुईयां पलामू के बसरिया कला, चैनपुर का रहने वाला है। दरअसल लातेहार एसपी और सीआरपीएफ पलामू रेंज के डीआईजी को गुप्त सूचना मिली थी कि छिपादोहर थाना क्षेत्र के कटिया जंगल में जेजेएमपी का एक दस्ता किसी बड़ी घटना की योजना बना रहा था। जिसके बाद पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर मुरारी भुईयां को पकड़ लिया। संगठन के सबजोनल कमांडर अखिलेश यादव, एरिया कमांडर बैजनाथ सिंह समेत अन्य उग्रवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले। पूछताछ में मुरारी ने बताया कि जेजेएमपी के सुप्रीमो पप्पू लोहरा के निर्देश पर वे लातेहार और पलामू जिले में ठेकेदारों से लेवी वसूलते हैं। साथ ही वारदातों को अंजाम देते हैं।