पटना
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पटना स्थित श्री अनुआनंद कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड और इसके निदेशकों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कार्रवाई करते हुए लगभग 1.79 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्तियों को जब्त किया है। इन संपत्तियों में पटना और नोएडा में स्थित अचल संपत्तियाँ और कंपनी के निदेशक विमल कुमार के नाम पर पंजीकृत संपत्तियाँ शामिल हैं। ED की जांच में पता चला कि कंपनी ने दानापुर, पटना में 'साईं एन्क्लेव' नामक परियोजना के तहत ग्राहकों से फ्लैट देने के नाम पर बड़ी धनराशि एकत्र की, लेकिन उन्हें न तो फ्लैट का कब्जा दिया गया और न ही उनकी निवेशित राशि लौटाई गई। इसके बजाय, लगभग 7.82 करोड़ रुपये की राशि को निजी संपत्तियों के अधिग्रहण में लगा दिया गया।
इससे पहले, सितंबर 2024 में, ED ने पटना, बेंगलुरु और नोएडा में कंपनी के सात ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें कई अनियमितताओं का खुलासा हुआ था। इन छापों में जमीन और फ्लैट से जुड़े कागजात, डिजिटल दस्तावेज़ और वित्तीय लेन-देन से संबंधित रिकॉर्ड बरामद किए गए थे। ED की इस कार्रवाई का उद्देश्य निवेशकों के साथ हुई धोखाधड़ी की जांच करना और दोषियों को न्याय के कटघरे में लाना है। आगे की जांच जारी है, और संबंधित बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया है।