द फॉलोअप डेस्कः
पलामू के मेदिनीनगर में सोमवार शाम एक बड़ी लूट की घटना हुई। दो बदमाशों ने एक रिटायर्ड सीसीएल कर्मी से 1.50 लाख रुपये लूट लिए। पीड़ित मधुसूदन नारायण पांडेय स्टेट बैंक से पैसे निकालकर घर जा रहे थे, जब यह घटना हुई। बदमाशों ने उनके हाथ से पैसों से भरा झोला छीन लिया, जिसमें 500 रुपये के तीन बंडल और चेकबुक थे। मधुसूदन ने बताया कि उन्होंने यह राशि अपनी पत्नी के इलाज के लिए निकाली थी। पुलिस ने घटनास्थल और बैंक के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की है।