logo

कल देवघर आ रहे हैं अमित शाह, नैनो खाद कारखाना की रखेंगे आधारशिला

amit_shah_21.jpg

देवघर:
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का आगमन एक बार फिर झारखंड में होने जा रहा है। 4 फरवरी यानि कल अमित शाह देवघर दौरे (Deoghar Visit) पर रहेंगे। वह बाबा बैद्यनाथ (Baba Baidyanath) का दर्शन कर उनकी पूजा-अर्चना करेंगे। इसके साथ ही वो जसीडीह के इंडस्ट्रियल एरिया में इफको के नैनो खाद कारखाने की आधारशिला रखेंगे। शाह विजय संकल्प रैली के माध्यम से संथाल में भाजपा की जीत के लिए कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलायेंगे। बता दें कि यह गृहमंत्री का एक महीने के अंदर दूसरा झारखंड दौरा है। उनके आने को लेकर  राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी तेज है। 

शिलान्यास के 24 माह के अंदर नैनो फर्टिलाइजर प्लांट बनकर तैयार
मिली जानकारी के अनुसार शाह विशेष विमान से सुबह 11 बजे देवघर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। वहां से सीधे बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। दोपहर डेढ़ बजे जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया पहुंचेंगे। वो इफको के नैनो फर्टिलाइन प्लांट का शिलान्यास करेंगे। अपराह्न 3:15 से शाम 4:45 बजे तक आरके मिशन विद्यापीठ के शताब्दी समारोह कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इफको के एमडी यूएस अवस्थी ने बताया कि शिलान्यास के 24 माह के अंदर नैनो फर्टिलाइजर प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा। इससे क्षेत्र के 150-200 बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा। प्लांट के लिए इफको को 20 एकड़ जमीन मिल गई है। यह कारखाना किसानों के लिए बड़ी सौगात है। 

भाजपा नेताओं का जमावड़ा देवघर में शुरू
केंद्रीय गृहमंत्री शाह के देवघर दौरे के मद्देनजर भाजपा नेताओं का जमावड़ा शुरू हो गया है। अमित शाह के आने को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि आने वाले चुनावों का शंखनाद बीजेपी संथाल परगना के देवघर से ही शुरू करने वाली है। हाल ही में बीजेपी ने अपनी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक देवघर में ही की थी।अमित शाह के आगमन को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया। देवघर विधायक नारायण दास और सारठ विधायक रणधीर सिंह तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश , विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी , राज्यसभा सांसद आदित्य साहू से लेकर तमाम नेता देवघर पहुंच चुके हैं।