logo

क्रिसमस की खुशियों के बीच ब्राजील में पसरा मातम, सड़क दुर्घटना में 38 लोगों की मौत 

CHR.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
ब्राजील के मिनास गेरैस क्षेत्र में एक यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 38 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब साओ पाउलो से आ रही बस का टायर फट गया, जिससे ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। बस पहले एक ट्रक से और फिर एक कार से टकरा गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि सभी मृतकों और घायलों को घटनास्थल से हटा लिया गया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

मिनास गेरैस के गवर्नर रोमेउ जेमा ने इस घटना पर गहरा दुख जताया और कहा कि सरकार पीड़ितों की हर संभव मदद करेगी। ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा ने भी मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। सरकार ने कहा है कि वह इस घटना से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए पूरी तरह तैयार है। इस दुखद घटना ने पूरे देश को गमगीन कर दिया है।

Tags - Brazil News Brazil Latest News Brazil Hindi News Road Accident 38 killed