logo

Ranchi : बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मनाई गई अंबेडकर जयंती, दीपक प्रकाश सहित मौजूद रहे ये दिग्गज नेता

yourbabulal1.jpg

रांची: 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि ने गुरुवार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। दीपक प्रकाश ने कहा कि बाबा साहेब प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक और विचारक थे। दीपक प्रकाश ने कहा कि उनका व्यक्तित्व और कृतित्व स्पष्ट रूप से झलकता है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने अभाव और संकट में भी उन्होंने कभी राष्ट्रीयता से समझौता नहीं किया।


दीपक प्रकाश ने कहा कि बाबा साहेब ने सामाजिक बुराइयों को दूर करते हुए सामाजिक न्याय और समरसता के मार्ग पर ले जाने का मार्ग प्रशस्त किया। 

बाबूलाल मरांडी ने अंबेडकर को ऐसे किया याद
कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने ने देश के दलितों, शोषितों और वंचितों को जीने का मंत्र दिया। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बाबा साहेब ने कहा था कि शिक्षित बनो। संघर्ष करो का मंत्र ही समस्याओं का समाधान है। उन्होंने कहा कि भारत के सर्वांगीण विकास में बाबा साहेब अंबेडकर जैसे महापुरूषों का बहुत योगदान है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बीजेपी सरकार संविधान की व्यवस्था के अनुरूप अंतिम व्यक्ति के कल्याण की दिशा में पूरी ईमानदारी से काम कर रही है। 

भारत माता की सेवा में बाबा साहेब ने जीवन लगा दिया
बीजेपी प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने भारत माता की सेवा में अपना संपूर्ण जीवन लगा दिया। धर्मपाल सिंह ने कहा कि संविधान निर्माता के रूप में देश की जनता को एक चिंतन दिया। भारत के सर्वस्पर्शी विकास की सोच दी। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबका साथ, सबका विकास डॉ आंबेडकर के विचारों को ही आगे ले जाने वाला है। धर्मपाल सिंह ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने ही डॉ आंबेडकर को सच्चा सम्मान दिया। भारत रत्न उन्हें अटल जी की सरकार में मिला जबकि डॉ आंबेडकर से जुड़े पांच स्थानों को पंच तीर्थ के रूप में मोदी सरकार ने किया।