द फॉलोअप डेस्कः
नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी के सदन में दिए गए एक बयान से हंगामा शुरू हो गया है। पक्ष और विपक्ष के विधायक वेल में आकर हंगामा करने लगे। दरअसल प्रदीप यादव और सुदिव्य कुमार सोनू के बयान पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरन को सिर्फ जमानत मिली है, वो बाइज्जत बरी नहीं हुए हैं। इसी के बाद हंगामा शुरू हो गया. जिसके कारण स्पीकर रबिन्द्रनाथ महतो ने सदन को साढ़े बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
क्या कहा था प्रदीप और सुदिव्य ने
प्रदीप यादव ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत पर स्पष्ट निर्णय बता रहा है कि ED ने मनगढंत केस किया। उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी और इनका सांसद निशिकांत दुबे ने पहले ही कहा था कि पूरा परिवार जेल जाएगा। साजिश के तहत इनलोगों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेजा। भाजपा के लोग कान पकड़कर माफ़ी मांगें।
वहीं सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि मुख्यमंत्री को जेल भेजने के पीछे ऑपरेशन लोटस का नया स्वरूप था। जिससे राज्य प्रभावित हुआ। इनके बड़बोले सांसद निशिकांत दुबे ने पहले ही घोषणा कर दिया था। साजिश के साथ राज्य के भविष्य के साथ खेला गया।