द फॉलोअप डेस्क
गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से भाजपा, बसपा एवं अन्य राजनीतिक दलों को छोड़कर 500 से अधिक लोगों ने मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया है। ये लोग गढ़वा विधायक और झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के आवास पर झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हुए। इन सभी ने विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर को जीत दिलाने का संकल्प लेते हुए झामुमो की सदस्यता ग्रहण की। मंत्री ठाकुर ने सभी को माला व पार्टी का पट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल किया। इस मौके पर मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि सभी लोग चुनाव चिन्ह तीर धनुष छाप पर मतदान करें एवं अन्य सभी लोगों को भी वोट देकर भारी मतों से जीताने की अपील करें। ताकि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में फिर सरकार बन सके। उन्होंने कहा कि राज्य में जितनी भी जनकल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं, इन सभी योजनाओं को बरकरार रखने के लिए हेमंत सोरेन की सरकार बनाना जरूरी है। यदि गलती से भी भाजपा की सरकार बन गई, तो सभी जनकल्याणकारी योजनाएं बंद कर देगी। इस अवसर पर झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा, चंदन जायसवाल, मनीष कमलापुरी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।