द फॉलोअप डेस्क
मंत्रिमंडल विस्तार के बाद आयोजित कैबिनेट की बैठक खत्म होने पर मुख्यमंत्री ने प्रेस ब्रीफिंग की। इस दौरान सीएम ने कहा कि आज हमने मंत्रिमंडल और पदाधिकारियों के साथ प्रोजेक्ट भवन में बैठक की। इस दौरान हमने तय किया कि राज्य को एक बेहतर दिशा कैसे दी जा सकती है। इसमें हमने कुछ 15-16 बिंदु बनाए हैं, जिसके अनुरूप हम राज्य को दिशा देने के लिए रूप रेखा तैयार करेंगे। सभी मंत्रीगण अपने-अपने विभागों की समीक्षा करना शुरू करेंगे। विभागीय जिला कार्यालय तक ये समीक्षाएं चलेंगी। सभी जिलों में बैठक होगी और सभी विभागों के सभी मंत्री उसकी समीक्षा करेंगे। जिला में क्या दोष-गुण और सही-गलत चल रहा है,सभी की समीक्षा होगी। किस चीज की आवश्यकता है, किस चीज की नहीं, इसकी जानकारी ली जाएगी। सभी विभागों में लोगों की प्रोन्नति को लेकर भी समीक्षा होगी। जल्द से जल्द सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। सभी विभागों को दुरूस्त करने को कहा गया है। हेड क्वार्टर से लेकर जिला कार्यालय और प्रखंड कार्यालय तक जहां-जहां लोग हैं, सभी योजनाओं का आंकलन करेंगे। उन सभी योजनाओं की आज के समय में क्या आवश्यकता है, इस बात का भी आंकलन होगा। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए 2 महीने के अंदर मंत्रीगण सभी जिला कार्यालयों का भ्रमण करेंगे और जिला स्तर पर विभाग की समीक्षा करेंगे। पदाधिकारियों की कार्य कुशलता और कार्य दक्षता की भी मंत्रीगण समीक्षा करेंगे। इन बातों का सभी मंत्री समय-समय पर मुझे भी आंकलन कराएं। ताकि उचित निर्णय लिया जा सके। अब सभी मंत्रीगण आने वाले समय के लिए रोडमैप तैयार करने में लग जाएंगे। इसके अनुरूप सारे रिपोर्टों को संग्रहित करते हुए सभी विभाग एक नई ऊर्जा के साथ काम करेंगे।