logo

झारखंड में मतदान को लेकर सभी विभाग अलर्ट,  बूथों पर तैनात रहेंगे पुलिस और स्वास्थ्यकर्मी; दिए गए निर्देश

VOTE007.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर पूर्वी सिंहभूम में जिला पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम पुख्ता कर लिया है। ऐसे में मतदान के दौरान किसी तरह की गलती न हो, इसके लिए सभी बूथों पर फोर्स की तैनाती होगी। इसके अलावा सुरक्षा के मद्देनजर कई अन्य जगहों पर भी फोर्स को तैनात किया गया है। वहीं, वोटिंग को लेकर जिले के देहात क्षेत्र में स्थित बूथ पर भी फोर्स भेज दिया गया है। साथ ही अन्य मतदान केंद्रों पर जल्द ही फोर्स को तैनात किया जायेगा। इसे लेकर रविवार को ग्रामीण SP ऋषभ गर्ग के नेतृत्व में जिले के ग्रामीण क्षेत्र पटमदा और बोड़ाम में पैदल मार्च कर लोगों को शांति व्यवस्था बनाए  रखने की अपील की है।

बिजली विभाग की टीम अलर्ट
बता दें कि झारखंड में 13 नवंबर को पहले चरण का मतदान होने वाला है। इसे लेकर बिजली विभाग के सातों विद्युत प्रमंडलों- जमशेदपुर, मानगो, घाटशिला, आदित्यपुर, सरायकेला, चक्रधरपुर और चाईबासा में टीमों को अलर्ट कर दिया गया है। इस दौरान बिजली जीएम अजित कुमार सिंह ने कोल्हान के सभी 14 विधानसभा क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण इलाकों के साथ गैर कंपनी इलाके और शहरी क्षेत्र के सभी बूथों और कलस्टर में बिजली की उपलब्धता व अन्य सुविधा को लेकर विद्युत कार्यपालक अभियंता को जिम्मेदारी दी है।बिजली कटने के समय का करें वैकल्पिक इंतजाम 
वहीं, विधानसभा चुनाव को लेकर विद्युत प्रमंडल के पदाधिकारियों को मेजर ब्रेकडाउन और अचानक बिजली कटने की स्थिति में ससमय वैकल्पिक इंतजाम करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही बिजली विभाग को कहीं घटना या दुर्घटना की स्थिति में उससे निपटने के साथ उसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देने और कोल्हान के सभी कंट्रोल रूम को एक्टिव रखने का निर्देश भी दिया गया है। इसे लेकर जमशेदपुर बिजली जीएम अजित कुमार ने कहा है कि वोटिंग के दिन हर बूथ पर बिजली की सुविधा दुरुस्त रहें, इसे लेकर सभी विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को टीम के साथ मुस्तैद रखने का आदेश दिया गया है।

स्वास्थ्यकर्मी भी होंगे हर बूथ पर तैनात
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। इसकी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने बताया कि जिले के सभी बूथों पर स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए विभाग की ओर से टीम गठित की गयी है। डॉ पाल ने कहा कि हर बूथ पर एएनएम, सहिया और एमपीडब्ल्यू को लगाया जा रहा है। उन सभी के पास मेडिकल किट भी रहेगी, जो प्राथमिक उपचार के लिए उपलब्ध होगी।

वहीं, सभी क्लस्टर पर डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम तैनात रहेगी। इसके साथ ही मतदान के दिन नजदीक के स्वास्थ्य केंद्रों में भी एंबुलेंस सहित डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी। ताकि अगर किसी प्रकार की घटना होने पर या किसी का स्वास्थ्य बिगड़ने पर, उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जा सके। फिर जरूरत के अनुसार उन्हें दूसरे अस्पताल भेजा जाएगा। इस दौरान सीएस ने बताया कि कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गयी है। इसके साथ ही मेडिकल किट उपलब्ध कराने की तैयारी भी की जा रही है।

Tags - Election Breaking Assembly Elections Assembly Election Breaking NewsJharkhand News