logo

अफसर अली के घर से बरामद सभी 36 सेल डीड फर्जी, कोलकाता में प्राथमिकी दर्ज 

ed_logo9.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
बीते 13 अप्रैल को रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन समेत उनके कई करीबियों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने दबिश दी थी। जिसमें रांची के बिल्डर अफसर अली खान भी शामिल थे। सेना की जमीन घोटाला मामले को लेकर छापेमारी हुई थी जिसमें ईडी को अफसर अली के घर से कई दस्तावेज बरामद हुए थे। अफसर जमीन की जालसाज गिरोह का सरगना माना जाता है। अफसर अली के घर से इडी को जो 36 सेल मिले थे वो सभी डीड फर्जी निकले। प्रभात खबर अखबार में इससे जु़ड़ी एक खबर छपी है जिसमें डिटेल में बताया गया है कि कौन-कौन से डीड फर्जी निकले हैं। जालसाजों द्वारा सेल डीड में निहित जमीन की बिक्री की जा चुकी है। इसमें 100 एकड़ से ज्यादा जमीन शामिल है। इडी द्वारा भेजे गये सेल डीड की जांच के बाद कोलकाता के रजिस्ट्रार ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है। जमीन फर्जीवाड़ा मामले में कोलकाता में दर्ज करायी गयी यह दूसरी प्राथमिकी है। 


मूल दस्तावेज में छेड़छाड़ कर बनाया गया था डीड
बता दें कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद कोलकाता से रजिस्ट्रार ने इससे संबंधित सूचना ईडी को दी है।  इस प्राथमिकी को ईडी जल्द ही रांची में दर्ज इसीआइआर में शामिल कर लेगी। क्योंकि, इससे पहले सेना के  जमीन और चेशायर होम रोड की जमीन के कागज में फर्जीवाड़ा करने को लेकर कोलकाता में प्राथमिकी दर्ज हुई है। जिसे ईडी ने इसीआइआर में शामिल कर लिया है। बता दें कि ईडी ने अफसर अली के घर से जो 36 सेल डीड बरामद किया था उसे कोलकाता स्थित रजिस्ट्रार को भेज कर जांच करने का अनुरोध किया था। जिसके बाद रजिस्ट्रार ने मामले की जांच के लिए एसआइटी बनाया। एसआइटी ने पाया कि सभी सेल डीड कोलकाता रजिस्ट्री कार्यालय में रखे गये मूल दस्तावेज में जालसाजी कर बनाए गये हैं। जालसाजों ने जिस मूल सेलडीड में छेड़छाड़ कर इन्हें तैयार किया है, वे सभी आजादी के पहले के हैं। 

 हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N