द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से मौसम में आया बदलाव का असर लगातार जारी है। रविवार को राज्य के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग के आंकड़े बता रहे हैं कि राज्य के अलग-अलग हिस्से में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की वजह से अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है। इसी बीच आज राज्य के कुछ हिस्सों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है तो कुछ हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि राज्य के पूर्वी भाग में कहीं-कहीं ओलावृष्टि, मेघ गर्जन और तेज हवा के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
इस दौरान हवा की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है। वहीं उत्तर पूर्वी हिस्से के 9 जिले और मध्य भाग के 6 जिलों में भी हवा की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है। साथ ही साथ बारिश भी होगी। प्रदेश के इन दो हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बताया है कि राज्य के पश्चिमी भाग के पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार तथा लोहरदगा जिले में कुछ स्थानों पर बादल गरजेंगे। आकाश की बिजली गिरने की प्रबल संभावना बन रही है। इस दौरान बारिश भी होगी पर यहां हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक ही रहेगी। राज्य के इस हिस्से में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट बता रही है कि 15 अप्रैल को राज्य के पूर्वी भाग में कहीं-कहीं ओलावृष्टि, मेघ गर्जन और तेज हवा का झोंका चल सकता है। हवा की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहेगी। इसी तरह राज्य के पश्चिमी एवं उत्तर पूर्वी जिलों में हवा की रफ्तार 50 किलोमीटर तक जा सकती है। हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश इस हिस्से के जिलों में हो सकती है। अप्रैल का दूसरा सप्ताह हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के साथ ही बीतने वाला है। मौसम विभाग की रिपोर्ट बताती है कि 16 और 17 अप्रैल तक राज्य के पश्चिमी भाग को छोड़कर अन्य हिस्सों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन, बारिश और वज्रपात की संभावना बन रही है। इन हिस्सों में हवा की रफ्तार 50 किलोमीटर तक जा सकती है।