द फॉलोअप डेस्क
रांची में 2 दिनों के अंदर 2 नेताओं की हत्या से शहर में दहशत का माहौल है। पहले कांके में बीजेपी नेता की हत्या हुई, और अब गुरुवार रात को आजसू पार्टी के रातू प्रखंड उपाध्यक्ष भूपल साव की हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार घटना रात को रवि स्टील झिरी रोड स्थित मामा कॉम्प्लेक्स में हुई। यहां भूपल साव अपनी फुटवियर दुकान में मौजूद थे। एक युवक ग्राहक बनकर आया, 5 मिनट तक सामान देखा। अचानक उसने चाकू निकाला और भूपल साव का गला रेत दिया। फिर घटना के बाद वह वहां से फरार हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रवि स्टील में श्रीराम कथा का महाभंडारा चल रहा था, जिससे इलाके में भारी भीड़ थी। अपराधी ने इस भीड़ का फायदा उठाकर हत्या को अंजाम दिया और आराम से भाग निकला। हत्या की खबर मिलते ही भूपल साव की पत्नी ममता देवी और बेटे विशाल का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। विशाल ने कहा, "मेरे पिता की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, फिर भी उनकी हत्या कर दी गई।"
आजसू ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
घटना की सूचना मिलते ही आजसू के नेता भरत कांशी, चिंटू मिश्रा और जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत अस्पताल पहुंचे आजसू नेताओं ने रांची की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब अपराधी छोटे व्यापारियों तक को निशाना बना रहे हैं। घटना के बाद से पुलिस जांच में जुटी हुई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।