द फॉलोअप डेस्क
ED के नाम पर आरोपियों से वसूली करने वाले वकील सुजीत कुमार को सामने लाने के लिए HC में याचिका दायर हुई है। मामला ED को मैनेज करने के लिए कांके CO जय कुमार राम, धनबाद के DTO दिवाकर द्विवेदी के साथ लैंड स्कैम से जुड़े अन्य आरोपियों से वसूली करने से जुड़ा है। इस केस में एजेंसी ने जिस अधिवक्ता के ठिकाने पर रेड की थी, उसे पेश करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है।
HC में दायर याचिका में कहा गया है कि एजेंसी ने इस मामले में ED के नाम पर वसूली के बाद जांच शुरू की थी। वहीं, पुलिस भी इस केस में जांच कर रही है। इसी बीच कई दिनों से अधिवक्ता सुजीत कुमार लापता हैं। किसी को भी उनके बारे में जानकारी नहीं मिल रही है, इसलिए अब उन्हें सामने लाया जाना चाहिए।