logo

पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों पर कार्रवाई, एक का घर उड़ाया, दूसरे के मकान पर चला बुलडोजर

वहत्.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई। जानकारी के अनुसार इस हमले में चार आतंकी शामिल थे, जिसमें दो आतंकवादी स्थानीय थे। लश्कर ए तैएबा से जुड़े स्थानीय आतंकवादी आदिल हुसैन और आसिफ शेख के घर को सुरक्षाबलों ने गिरा दिया है। आतंकी आदिल हुसैन थोकर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के गोरी इलाके में स्थित घर को सुरक्षा बलों ने बम से उड़ा दिया। आदिल थोकर उर्फ ​​आदिल गुरी के रूप में पहचाने जाने वाले इस आतंकी पर पहलगाम की ​बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए हमले की योजना बनाने और उसे अंजाम देने में पाकिस्तानी आतंकवादियों की मदद करने का आरोप है। वहीं, इस हमले में शामिल दूसरे स्थानीय आतंकी आसिफ शेख के त्राल स्थित घर को जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बुलडोजर से गिरा दिया।


पर्यटकों पर आतंकी हमला, 26 की नृशंस हत्या
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा कर 26 लोगों की नृशंस हत्या कर दी। सेना की वर्दी में आए दहशतगर्दों ने पहलगाम की बायसरन घाटी में पर्यटकों से पहले उनका धर्म पूछा और फिर हिंदू हो कहकर गोली मार दी। 26 मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे।