द फॉलोअप डेस्क
बिहार के वैशाली जिले में एक 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। आरोपी ने बच्ची को बिस्कुट लेने के बहाने अगवा कर लिया और मक्के के खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया। बच्ची के पिता ने बताया कि उनकी बेटी दुकान पर बिस्कुट लेने गयी थी, लेकिन वह घर नहीं लौटी। उन्होंने उसके मोबाइल पर कई बार कॉल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। बाद में बच्ची का मोबाइल मक्के के खेत में मिला और जब उन्होंने बच्ची को देखा तो वह डरी हुई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है। आरोपी फरार है और उसकी तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है। बच्ची का इलाज चल रहा है और वह अभी बोलने की स्थिति में नहीं है। पुलिस मेडिकल जांच के बाद ही दुषकर्म की पुष्टि कर पाएगी।